निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाये चुनाव-जिला निर्वाचन अधिकारी

निर्वाचन संबंधी  समस्त तैयारियों को समय से किया जाये पूर्ण-प्रेक्षक

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 9ता.सोनभद्र– प्रेक्षक डाॅ0 सुनील कुमार वर्मा सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण लखनऊ व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के विभिन्न कार्यों हेतु बनाए गए प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की, इस दौरान मा0 प्रेक्षक ने उपस्थित प्रभारी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी स्वतंत्र व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाना है, उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं, निर्वाचन प्रक्रिया को आदर्श चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराना है। इस दौरान माननीय प्रेक्षक ने समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कम्यूनिकेशन प्लान के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित की गयी तैयारियों का जायजा लेना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों की स्थिति, मतदाता सूची, वीडियोग्राफी की स्थिति, शिकायतों के निस्तारण व व्यय लेखों का मिलान आदि की जानकारी ली, मा0 प्रेक्षक के समक्ष सभी प्रभारी अधिकारियों द्वारा निर्वाचन से संबंधित अपने-अपने दायित्व व किए गए कार्यों पर जानकारी दी गई। इस दौरान  प्रेक्षक ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अफवाह न फैलने पाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये,  प्रेक्षक ने जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन,2023 के तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर  जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अधिकारियों से कहा कि प्रेक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाये, उन्होंने इस दौरान प्रेक्षक को आश्वस्त किया कि जनपद में निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र व शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन मा0 आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराए जाएंगे व आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं सूचितापूर्ण ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराना है, सभी अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता पूर्वक सुनिश्चित करायेंगें, जिन भी अधिकारीगण को जो भी जिम्मेदारी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दी गयी है, वह निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उसका सम्यक निर्वहन सुनिश्चित करायेगें। इस दौरान उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलायें, जिससे कि जनपद में मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित विशेष तैयारियां सुनिश्चित कर ली जायेें, निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना है, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जायें।

पार्टी कार्यकर्ता पदचिन्हो पर चलकर काम करें यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नन्दलाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *