1 अक्टूबर के बाद से लोन लेंगे तो आपको नए नियमों के तहत लोन मिलेगा

मीडिया हाउस 18ता.आने वाले दिनों में अगर आप भी लोन लेने की इच्छा कर रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए बेहद काम की है। बता दें कि RBI की तरफ से नियमों में बदलाव होने वाला है, जिसके तहत 1 अक्टूबर के बाद से लोन लेंगे तो आपको नए नियमों के तहत लोन मिलेगा, लेकिन यह नियम कुछ ख़ास तरह के लोन पर ही बदले जा रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से इसके बारे में जानकारी भी दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि “बैंकों और NBFC को एक अक्टूबर से रिटेल और MSME लोन के नियम बदल रहे हैं। अक्टूबर से कर्ज के लिए लोन लेने वाले को ब्याज और अन्य लागत समेत लोन समझौते के बारे में सभी जानकारी देनी होगी। इस समय विशेष रूप से कॉमर्शियल बैंक की तरफ से दिये गये व्यक्तिगत कर्जदारों, RBI के दायरे में आने वाली इकाइयों के डिजिटल लोन और छोटी राशि के कर्ज के संबंध में लोन समझौते के बारे में सभी जानकारी देना अनिवार्य किया गया है।” इसके साथ ही RBI ने बयान में कहा कि “लोन के लिए केएफएस पर निर्देशों को सुसंगत बनाने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि यह RBI के दायरे में आने वाले सभी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के उत्पादों को लेकर पारदर्शिता बढ़ाने और ग्राहकों को लोन की पूरी जानकारी देने के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे कर्ज लेने वाला सोच-विचारकर वित्तीय फैसले कर सकेंगे।”