भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के पदाधिकारी द्वारा बैठक कर पुरानी कार्यकारणी को भंग कर दिया

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र- भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा पूर्व में प्रथम बैठक कर पुरानी कार्यकारणी को भंग कर दिया गया था एवं द्विवार्षिक चुनाव एवं नई कार्यकारणी के गठन हेतु आज अम्बेडकर चौराहे पर सदस्य नवाज खान की अध्यक्षता में खुली मजदूर सभा का आयोजन किया गया,

सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन के महामंत्री नागेन्द्र प्रताप चौहान ने सर्व प्रथम सभा में उपस्थित सदस्य एवं मजदूर साथियों को संगठन के विधान से सभी को अवगत कराने हेतु उसकी प्रति पढ़ कर सुनाई फिर कहा कि, अपर श्रमायुक्त के आदेश के अनुपालन एवं संगठन के विधान अनुसार द्विवार्षिक संगठन के चुनाव हेतु पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा इस खुली मजदूर सभा का आयोजन किया गया है, जो भी सदस्य संगठन में पदाधिकारी पद के चुनाव हेतु भाग लेना चाहता है वो ले सकता है, चुनाव के इस सभा में आप सभी अपने संगठन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों के नाम के उद्धघोष पर अपने मत की स्वीकृति अपना हाथ उठा कर देंगे,इसी क्रम में सभा की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए,

उन्होंने कहा कि संगठन के चुनाव में भाग लेने हेतु सदस्यों द्वारा निम्नलिखित पदों पर आवेदन किया गया, अध्यक्ष हेतु- नवाज खान, उपाध्यक्ष हेतु- निठुरी प्रसाद , किशन सिंह, महामंत्री हेतु- नागेन्द्र प्रताप चौहान, संयुक्त मंत्री हेतु- अशोक सिंह, संगठन मंत्री हेतु- राजू यादव, कोषाध्यक्ष हेतु- इमरान खान , सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों के नाम के उद्धघोष पर हाथ उठाकर सर्व सम्मति से पदाधिकारी निर्वाचित किया गया I आपके द्वारा निर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्य संगठन की नई कार्यकारणी के गठन का प्रस्ताव करेंगे , तैयार प्रस्ताव पर आप सभी के हस्ताक्षर के पश्चात् संगठन की नई कार्यकारणी एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियों की सूचि आवश्यक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतू अपर श्रमायुक्त को प्रेषित की जायेगी ताकि, उनके द्वारा दिए गये आदेश का अनुपालन किया जा सके,

बड़े बकाएदारों से बकाया वसूली के दिए निर्देश, विद्युत आपूर्ति में आ रहे व्यवधानों को आगामी 4 महीने में दुरुस्त करें-ऊर्जा मंत्री

इसी क्रम में संगठन के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष – निठुरी प्रसाद एवं किशन सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि, भारतीय संविदा श्रमिक संगठन विगत 6 वर्षों से मजदूरों के हक एवं अधिकार के लिए संघर्ष करता आ रहा है और नव निर्वाचित अध्यक्ष – नवाज़ खान के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशों पर यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा I इसी क्रम में संयुक्त मंत्री – अशोक सिंह ने कहा कि, ओबरा सी परियोजना में जिस तरह से श्रमिकों से काम कराने के पश्चात कम्पनिया मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही है यह उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है, इस मामले को राज्य मानवाधिकार आयोग अपने संज्ञान में लेते हुए उक्त कम्पनियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें,

इसी क्रम में संगठन के नव निर्वाचित अध्यक्ष –नवाज खान ने कहा कि यह संगठन मजदूरों का है, यह संगठन हर पीड़ित एवं शोषित मजदूर की आवाज उठाने का कार्य करेगा, मैं इस मजदूर सभा के माध्यम से दूसान कम्पनी को चेता देना चाहता हूँ कि, जिस भी किसी कम्पनी के मजदूरों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ है उनके बकाया वेतन का भुगतान तत्लाक कराया जाए , बकाया मजदूरी की मांग को लेकर श्रमिकों में भारी असंतोष व्याप्त है, संगठन बहुत जल्द मामले में कार्यवाही सुनिश्चित करेगा, इसी क्रम सभा के समाप्ति की घोषणा करते हुए अध्यक्ष द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं सभी सदस्य और मजदूर भाइयों को संगठन के चुनाव में सम्मिलित होने हेतु आभार प्रकट किया, इस दौरान आनंद कनौजिया, अजय कुमार साहनी,चन्दन जैसवाल,सुनील पाल,विजय उरांव ,उमेश कुमार सिंह, राम चन्द्र बैठा, राहुल , उत्तम कुमार ,सलीम अहमद, संजय गुप्ता एवं अन्य सैकड़ों श्रमिक इस मजदूर सभा में उपस्थित रहे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *