हर्ष उल्लास से मनाई गई राष्ट्रपिता व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ।
बरेली : महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे हर्षोल्लाह से मनाई गई।जिसमें कई जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वही नगर निगम से लेकर गांधी उद्यान तक कई कार्यक्रम आयोजित हुए। वही इससे पहले मेयर डॉक्टर उमेश गौतम और नगर आयुक्त नें ध्वजा रोहण कर सत्य और हिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलवाई साथ ही शहर को क्लीन बरेली ग्रीन बरेली बनाने कों कहा। इस बीच मेयर उमेश गौतम नें श्यामगंज पुल के नीचे पार्षदों के साथ पौधारोपण किया। वही नगर निगम में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजपूताना महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मेयर उमेश गौतम ने नगर निगम में ध्वजारोहण किया। उसके बाद नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों समेत स्कूल के छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह,सुनील कुमार यादव,समेंत अन्य नगर निगम के कर्मचारी व पार्षद उपस्थित रहे।