चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए ज़रुरी ख़बर है।

मीडिया हाउस 30ता.चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए ज़रुरी ख़बर है। परीक्षा स्थगित करने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने आज सोमवार को खारिज कर दिया है। यह परीक्षा निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएगी। याचिका में लोकसभा चुनाव के कारण मई में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा के पेपर को स्थगित करने का अनुरोध किया गया था। याचिका में कहा गया था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षाओं की तारीखों में बदलवा किया जाए। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि “इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 7 और 13 मई की चुनाव तिथियों पर कोई परीक्षा निर्धारित नहीं की है। कोर्ट ने ये भी कहा कि छात्रों को अपने मतदान योजना परीक्षा कार्यक्रम के हिसाब से बनानी चाहिए।”