चोपन में.! वोट देकर विडियो वायरल करना पड़ा भारी.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी चोपन/सोनभद्र – लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 80 के विधानसभा क्षेत्र 402 के चोपन नगर में एक वोटर ने वोट देने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे वो जंजाल में फस गया और चोपन पुलिस ने विवादित वोटर को गिरफ्त में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल साहनी नामक व्यक्ति ने लोकसभा निर्वाचन 80 के विधानसभा क्षेत्र 402 के चोपन नगर में अपना वोट देकर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने पर चोपन पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि जब लोकसभा निर्वाचन नियमावली में किसी भी प्रकार की एंड्राइड मोबाइल या डिवाइस को वोटिंग के दौरान ले जाना शख्त मना है तो यह व्यक्ति कैसे एंड्राइड मोबाइल ले गया और पीठासीन अधिकारी, पुलिस प्रशासन पोलिंग बूथ एजेंट का ध्यान इस ओर क्यों नहीं गया। जोकि पूर्णतः अपराध की श्रेणी में आता है, इस व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी मत्स्य जीवी सहकारी समिति के चुनाव में वोट के दौरान बैलेट बाक्स में स्याही डाला जा चुका है। आगे देखना होगा कि क्या पोलिंग बूथ पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही होती है या नहीं।

सर्पदंश से बचने के लिए जागरूक होना आवश्यक -जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *