रोगों से आगाह- चूहा और छछूंदर से फैल रहा है संचारी रोग,

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 11ता.सोनभद्र-जिला कृषि रक्षा अधिकारी जनार्दन कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि संचारी रोग चूहा और छछूंदर से फैल रहा है, खतरे से निपटने के लिए जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है, कृषि विभाग ने चूंहें और छछूंदर से होने वाले रोगों से आगाह किया है, चूंहों और छछूंदर नियंत्रण के उपाय बताए जा रहे हैं, इसके लिए विभाग के कर्मचारियों को गांव-गांव भेजा जा रहा है। गोष्ठियों में भी चूंहा नियंत्रण के उपाय बताए जा रहे हैं, किसानों को चूहें और छछूंदर से होने वाले रोगों से लोगों को किया आगाह खात्मे के लिए बिल्ली, उल्लू, लोमड़ी, बाज, चमगादड़ के संरक्षण की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि छछूंदर से फैलने वाली जानलेवा बीमारी स्क्रबाटाएफस यह बीमारी इंसानों में एक बैक्टीरियां से फैलती है, यह बैक्टीरिया किलनी की शक्ल में चूहें व छछुंदर के शरीर पर बालों में चिपकी रहती है, यह एक संचारी रोग है, इंसानों में तेजी से फैल रहा है। लेप्टोस्पारोसिस- लेप्टोस्पारोसिस भी एक जानलेवा व जीवाणु जनित बीमारी है, बीमारी में मनुष्य को तेज बुखार सिर में दर्द ठंड लगना मांसपेशियों में दर्द उल्टी आना आंखों में व त्वचा का पीला पड़ना पेट में दर्द। उन्होंने बताया कि चूहा नियंत्रण को करें यह उपाय-घरों और खेतों में जिंक फास्फाइड 80 प्रतिशत की एक ग्राम मात्रा 02 कि0मी0 सरसों के तेल व 48 ग्राम भूना हुआ चना गंेहू या चावल में मिलाकर रखें, ब्रोमोडियोलान 0.005 प्रतिशत की टिकिया या जिंग फास्फाइट 80प्रतिशत की एक ग्राम मात्रा दो मि0ली0 सरसों के तेल व 48 ग्राम भूना हुअना चना/गेंहूं या चावल में मिलाकर घरों और खेत के बिलों में रखें, बिल्ली, सांप, उल्लू, लोमड़ी, बाज, चमगादड़ का संरक्षण करें, चूहें के बिल बंद करें, झोपड़ी ओर कूड़ों की ढेर की सफाई करें, रोटी, बिस्कट, डबलरोटी का लालच देकर चूहेदानी में फंसाएं। चूंहा और छछूंदर से संचारी रोग फैलने की आशंका है, लिहाजा चूहा छछूंदर नियंत्रण के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है, विभाग के कर्मचारी गांवों में पहंुच रहे हैं, चूहां नियंत्रण अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।