अहमदाबाद के ओढव में रहने वाले 52 साल के राजू भाई परमार ने एक साथ 5 लोगों को नई ज़िंदगी का तोहफा दिया
मीडिया हाउस 11ता.अहमदाबाद के ओढव में रहने वाले 52 साल के राजू भाई परमार ने एक साथ 5 लोगों को नई ज़िंदगी का तोहफा दिया है। दरअसल राजू भाई परमार ब्रेन स्ट्रोक का शिकार होने के बाद अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल में एडमिट हुए। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार ने ब्रेन डेड राजू भाई का अंगदान करने का फैसला लिया। राजू भाई के अंगदान से दो किडनी, लीवर, दो आंख और त्वचा प्राप्त हुई। जिसमें से किडनी मेडीसिटी कैंपस स्थित किडनी हॉस्पिटल में, कोर्निया आंख की हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों में प्रत्यारोपण के लिए भेजा गया। राजू भाई की त्वचा सिविल हॉस्पिटल की स्किन बैंक में दान की गई, गंभीर रूप से जलने वाले मरीज या फिर प्लास्टिक सर्जरी वाले मरीजों में ट्रांसप्लांट की जाएगी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे