सीकरीया फार्मेसी कॉलेज द्वारा फार्मेसी के छात्रों को जीतपुर फार्मा उद्योग का भ्रमण कराया गया

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
मोतिहारी l नगर के नकछेद टोला में संचालित सीकरीया फार्मेसी कॉलेज द्वारा छात्र – छात्राओं को प्रैक्टिकल प्रशिक्षण के उद्देश्य से नेपाल के जीतपुर में संचालित फार्मा उद्योग केंद्र का भ्रमण कराया गया l कॉलेज के सचिव यमुना सीकरिया ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह भ्रमण उद्योग प्रशिक्षण के अंतर्गत कराया जा रहा है ताकि छात्र – छात्राएं वहां जाकर दवा निर्माण ,कंपोजिशन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सके। टीम का नेतृत्व उप प्राचार्य प्रीति दुबे ने किया। जत्था में कुल 50 छात्र छात्राएं थे। छात्रो के साथ कॉलेज के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ भी शामिल थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे