रेल मंत्रालय ने हाल ही में ट्रेन में यात्रा करने वाले दिव्यांग जनों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया

मीडिया हाउस 8ता.रेल मंत्रालय ने हाल ही में ट्रेन में यात्रा करने वाले दिव्यांग जनों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. रेल मंत्रालय ने दिव्यांग जनों के लिए कोटे को मंजूरी दे दी है. यानी अब हर ट्रेन में दिव्यांग जनों के लिए कोटा होगा

जानकारी के मुताबिक दिव्यांगों के लिए स्लीपर क्लास में चार सीट मिलेंगी जिसमें दो नीचे और दो बीच की सीट होगी. थर्ड एसी कोच में भी चार सेट दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित होंगी जिसमें दो नीचे और दो बीच की सीट होगी.

रेलवे अधिकारियों की मानें तो 8 डिब्बों वाली ट्रेन के कोच सी1 और सी7 में दिव्यांग यात्रियों के लिए एक विशेष रूप से डिजाइन की गई सीट रहेगी. इसके साथ ही एक अतिरिक्त सीट भी दिव्यांगों के लिए आरक्षित होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में एक एस्कोर्ट या अटेंडेंट भी दिव्यांगों के लिए रहेंगे. जो दिव्यांगों की मदद करेंगे.
दिव्यांग कोटे के तहत सिर्फ उन्हीं लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा होगी, जिन्हें रेलवे की ओर से विशिष्ट पहचान पत्र जारी किए गए हैं. टिकट बुक करने के लिए आरक्षण काउंटर पर कार्ड व रियायती प्रमाण पत्र की एक कॉपी देनी होगी. इस तरीके से दिव्यांग काउंटर पर भी आरक्षित टिकट बुक कर सकेंगे

लोकसभा चुनाव से पहले 4,650 करोड़ रुपये की जब्ती की जा चुकी है, जिसमें 2069 करोड़ रुपये की ड्रग भी शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *