गोमिया में निर्माणाधीन पावर ग्रीड प्लांट के बगल में अवैध निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण रैयतों ने सौंपा अंचलाधिकारी को पत्र

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी गोमिया : गोमिया डिग्री कॉलेज के समीप पावर ग्रीड प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन प्लांट के बगल की जमीन में अवैध तरीके से कार्य करने व लापरवाही बरतने का आरोप संवेदक पर लगाया गया है। इस संदर्भ में गोमिया पंचायत के रैयत ग्रामीण होरिल यादव, दुलारी देवी, मैघनी देवी, लीलावती देवी व गौतम यादव ने संवेदक के खिलाफ गोमिया अंचलाधिकारी को पत्र सौंपा है। सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि गोमिया डिग्री कॉलेज के समीप निर्माणाधीन पावर ग्रिड प्लांट के बगल की भूमि खाता संख्या 272 प्लॉट संख्या 1621 हम लोगों की है। इस जमीन पर भी संवेदक द्वारा भारी मात्रा में मिट्टी भर दिया जा रहा है। हम लोगों ने छ: माह पुर्व ही संवेदक को अवगत कराया था कि हम लोगों की कृषि योग्य भूमि में किसी प्रकार की क्षति नहीं होना चाहिए। उस समय संवेदक ने हम लोगों को आश्वासन दिया था कि आप लोगों की भूमि क्षतिग्रस्त नहीं होगी। वर्तमान समय में संवेदक व जमीन दलालों द्वारा हमारी उक्त भूमि पर अवैध निर्माण कार्य का अंजाम दिया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि उक्त जमीन पर हमारे पूर्वज वर्षों से खेती करते आ रहे हैं, अवैध निर्माण कार्य के कारण कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बरसात के दिनों में मिट्टी खेतों में भर जाएगा। पत्र में रैयतों ने गोमिया अंचलाधिकारी से आग्रह पूर्वक कहा है कि हमारी रैयती भूमि पर अवैध निर्माण कार्य को अविलंब रोका जाए और क्षतिग्रस्त भूमि की मुआवजा दिया जाए। इस पत्र की प्रतिलिपि बोकारो जिला उपायुक्त, भूमि अभिलेख उप समाहर्ता बोकारो, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, गोमिया विधायक सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद को भी प्रेषित किया गया है।