सृष्टि डबास ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ऑल इंडिया रैंक 6 के साथ पास की है

मीडिया हाउस 17ता.इंसान अगर मेहनत करें तो क्या कुछ हासिल नहीं हो सकता. दिल्ली की रहने वाली सृष्टि डबास (Srishti Dabas) की जिंदगी इसी कहावत को सच साबित करती है. UPSC ने मंगलवार को सिविल सर्विसेस परीक्षा (CSE) 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. क्वालिफाई करने वाले 1016 उम्मीदवारों में दिल्ली की सृष्टि डबास भी शामिल हैं. सेल्फ स्टडी की बदौलत हासिल की छठी रैंक सृष्टि डबास ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ऑल इंडिया रैंक 6 के साथ पास की है. खास बात ये है कि सृष्टि ने इसके लिए किसी इंस्टीट्यूट की मदद नहीं ली. न ही किसी कोचिंग सेंटर में पढ़ने गईं. उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही ये मुकाम हासिल किया है. सृष्टि फिलहाल मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं. आरबीआई में ग्रेड बी ऑफिसर हैं सृष्टि सृष्टि ने अपनी स्कूली शिक्षा और स्नातक की पढ़ाई दिल्ली से की. इसके बाद, उन्होंने Ministry of Social Justice and Empowerment में काम किया और फिलहाल सृष्टि मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ काम कर रही हैं. सृष्टि भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड बी ऑफिसर हैं

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए काम की ख़बर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *