भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के लिए ख़ास मौका है

मीडिया हाउस 29ता.भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के लिए ख़ास मौका है। भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर मंडल की ओर से 700 से अधिक अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 है। बता दें कि ये एक साल की अवधि वाली अपरेंटिसशिप 1961 के अपरेंटिसशिप अधिनियम और 1962 के अपरेंटिसशिप नियमों के तहत दी जा रही हैं। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट को 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे