JEE एडवांस 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काम की ख़बर है
मीडिया हाउस 12ता.JEE एडवांस 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काम की ख़बर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास यानि IIT मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम को संशोधित किया है। जारी किए गए संशोधित शेड्यूल के अनुसार JEE एडवांस 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू होगी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 मई 2024 है। बता दें कि पहले आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलनी थी, जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है। कैंडिडेट आधिकारिक JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी संशोधित कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं। बताते चलें कि एग्जाम डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। JEE एडवांस 2024 परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 26 मई 2024 को किया जाएगा। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहली पाली में एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर 1 की परीक्षा और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पेपर 2 की परीक्षा होगी।