क्विज प्रतियोगिता की विशेष प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन बच्चे पुरस्कार

कृपा शंकर पांडेय ओबरा-आर्य विद्या मंदिर पर राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 6, 7,8 के बच्चों की क्विज प्रतियोगिता करायी गयी। क्विज प्रतियोगिता की विशेष प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन बच्चे जिसमें कक्षा 6 संवर्ग में कंपोजिट विद्यालय घोरिया से शनि, कंपोजिट विद्यालय चकरिया से प्रिंसु, कक्षा 7 संवर्ग से कंपोजिट विद्यालय घोरिया से सिद्धांत, कंपोजिट विद्यालय कनछ से रितिका कंपोजिट विद्यालय चकरिया से सत्यजीत उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया से दीपक कुमार एवं कक्षा 8 संवर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय पारास पानी से अंगद, उच्च प्राथमिक विद्यालय बर्दिया से अंकुर,उच्च प्राथमिक विद्यालय गड़ईडीह से हिमांशु, कंपोजिट कंपोजिट विद्यालय घोरिया से चंदा कुमार का चयन किया गया,इन बच्चों को पुरस्कार देने के साथ-साथ 15 तारीख को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया.कल सभी चयनित बच्चों का एक्सपोजर विजिट भी कराया जाएगा. उपरोक्त कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार के देखरेख में संपन्न हुआ.क्विज प्रतियोगिता में एस आर जी सोनभद्र विद्यासागर ए आर पी अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार संकुल शिक्षक अजीत कुमार,रमाशंकर विनय कुमार,राजेश कुमार सुरेश कुमार, राकेश कुमार उपस्थित रहे एवं वरिष्ठ शिक्षक के रूप में केसर सिंह अंकुश प्रजापति,ज्ञान प्रकाश, रुद्र कुमार मिश्रा की देखरेख में उक्त प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में विकासखंड चोपन के सभी परिषदीय उच्च विद्यालयों से कुल (प्रत्येक विद्यालय से 6 बच्चे) 510 बच्चों ने क्विज प्रतिभाग किया गया. ॥

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा निशुल्क शिक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *