नगरीय निकाय निर्वाचन की शुचिता एंव निष्पक्षता बनाये रखने हेतु उड़न दस्ते का गठन, अधिकारीयों के नाम मो.नम्बर.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 15ता.सोनभद्र-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा मतदाताआंे को प्रलोभित कर मतदान प्रभावित करने के उद्देश्य से नगद धनराशि के वितरण की शिकायतें प्राप्त होती रहती है जिससे निर्वाचन के दौरान प्रत्यशियों के मध्य तनाव की भी स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना रहती है और इस प्रकार की सभी घटनाओं का सीधा प्रभाव निर्वाचन की शुचिता एवं निष्पक्षता पर पड़ता है नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को देखते हुए उड़नदस्ते (FST) का निम्नानुसार गठन किया गया है। प्रथम टीम नगर पालिका परिषद् राबर्ट्सगंज  गोविन्द कुमार, अवर अभियन्ता, मीरजापुर नहर प्रखण्ड-द्वितीय रावर्ट्सगंज, 9005553737, नगर पंचायत चुर्क/घुर्मा सत्येन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी सोनभद्र वन प्रभाग 8299664452, नगर पंचायत चोपन पंकज कुमार यादव, प्राविधिक सहायक उप निदेशक कृषि सोनभद्र 7839178713, नगर पंचायत डाला बाजार  रामचन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर 9415262295, नगर पंचायत घोरावल  राममूर्ति पाल, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सोनभद्र 9450589789, नगर पंचायत ओबरा  जय प्रकाश अवर अभियन्ता ओबरा बांध प्रखण्ड ओबरा 9123247309, नगर पंचायत दुद्धी  राम कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुद्धी 8840261903, नगर पंचायत पिपरी  विशेष कुमार सिंह प्राविधिक सहायक उप निदेशक कृषि सोनभद्र 8874233623, नगर पंचायत रेनूकुट गोविन्द सिंह यादव अवर अभियन्ता कनहर निर्माण खण्ड प्रथम दुद्धी 8874526826, नगर पंचायत अनपरा श्री अभिषेक सिंह, अवर अभियन्ता, कनहर निर्माण खण्ड-प्रथम पिपरी, 9616827165 ये टीम ससमय अपने-अपने स्थान पर कार्यरत रहेगें। द्वितीय टीम नगर पालिका परिषद् राबर्ट्सगंज श्री सुधाकर राम, सहायक विकास अधिकारी (पं0) चतरा, 6392465386, नगर पंचायत चुर्क/घुर्मा श्री रामचरन प्रसाद,सहायक विकास अधिकारी (पं0) नगवाॅ, 9695364681, नगर पंचायत चोपन श्री अरूण सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, चोपन, 7985700432, नगर पंचायत डाला बाजार श्री बीरेन्द्र प्रताप, ग्राम विकास अधिकारी, कोन, 9415695898, नगर पंचायत घोरावल श्री अम्बरीश सिंह, अवर अभियन्ता मीरजापुर नहर प्रखण्ड द्वितीय रावर्ट्सगंज, 9452077628, नगर पंचायत ओबरा श्री दीपक सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, चोपन, 9919354000, नगर पंचायत दुद्धी श्री सर्वेश कुमार सैनी, प्राविधिक सहायक उप निदेशक कृषि सोनभद,्र 9453139619, नगर पंचायत पिपरी श्री अरूण उपाध्याय, ग्राम विकास अधिकारी, म्योरपुर, 9455565446, नगर पंचायत रेनूकुट श्री निर्भय सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, म्योरपुर, 9580166363, नगर पंचायत अनपरा श्री काशीराम ठाकुर, सहायक विकास अधिकारी (पं0) बभनी, 7985906116 ये टीम ससमय अपेन-अपने स्थान पर कार्यरत रहेगें। तृतीय टीम नगर पालिका परिषद् राबर्ट्सगंज श्री अमरेश कुमार प्राविधिक सहायक उप निदेशक कृषि, 9792943350, नगर पंचायत चुर्क/घुर्मा श्री सौरभ कुमार भार्गव, वन दरोगा, वन प्रभाग, सोनभद्र, 8115555692, नगर पंचायत चोपन श्री अभिषेक सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, चोपन, 7007999249, नगर पंचायत डाला बाजार श्री दीपक पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी, चोपन, 9953391998, नगर पंचायत घोरावल श्री राकेश कुमार सिंह, प्राविधिक सहायक उप निदेशक कृषि, 7376040995, नगर पंचायत ओबरा श्री गुड्डु गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी, कोन, 9695239445, नगर पंचायत दुद्धी श्री समर बहादुर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पं0) दुद्धी, 6387335172, नगर पंचायत पिपरी श्री विजय कुमार यादव, अवर अभियन्ता कनहर निर्माण खण्ड-प्रथम, 707126482, नगर पंचायत रेनूकुट श्री विजयभान सिंह , सहायक विकास अधिकारी (सह0) बभनी, 9140130947, नगर पंचायत अनपरा श्री रामवृक्ष, ग्राम पंचायत अधिकारी, म्योरपुर, 9415750826 ये सभी टीमें अपने-अपने स्थान पर ससमय कार्यरत रहेगें। आरक्षित कार्मिक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी, वन प्रभाग, सोनभद्र, 7521873963, श्री राणावीर सिंह, प्राविधिक सहायक उप निदेशक कृषि सोनभद्र, 7309453925, श्री कमलेश भारती, ग्राम विकास अधिकारी, बभनी, 7388081900, श्री सुनील कुमार यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी, चोपन, 9415702803, श्री अहिर राकेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी, दुद्धी, 9651384647, श्री हेमन्त शुक्ला, ग्राम पंचायत अधिकारी, घोरावल, 8858864630, श्री संतोष राव, ग्राम पंचायत अधिकारी, म्योरपुर, 8853000979, श्री रामनारायण, ग्राम पंचायत अधिकारी, म्योरपुर, 9005617463, श्री रामदर्शन, ग्राम पंचायत अधिकारी, बभनी, 9129863120, श्री विजय बहादुर, ग्राम पंचायत अधिकारी, दुद्धी, 6387227804,उड़नदस्ते को उक्त कार्य हेतु वीडिओ कैमरा वीडियोग्राफर के साथ उपलब्ध कराया जायेगा तथा चेकिंग के समय सम्पूर्ण कार्यवाही की प्रारम्भ से अन्त तक वीडिओ रिकार्डिग की जायेगी उक्त रिकार्डिग की सी डी तैयार कराकर उसकी एक प्रति सम्बन्धित व्यक्ति और एक प्रति जिला स्तरीय समिति को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जायेगी। उड़नदस्ते के अतिरिक्त अन्य अधिकारी नगदी की बरामदगी के सम्बन्ध मंे किसी कार्यवाही के लिए अधिकृत नही होगें। प्रतीक आवंटन के दिनांक से ही उड़नदस्ते वाहनों और व्यक्तियों की चेकिग करेंगे तथा मतदाताओ को प्रभावित करने हेतु उनके बीच रूपया, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण करना, रिश्वत देना आदि के सम्बन्ध में जब्ती की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी व्यक्ति के कब्जे में रू0 2,00,000/- से अधिक की नगदी पायी जाती है उसका कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नही किया जाता है तो और सन्देह का पर्याप्त आधार है कि उसका प्रयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किया जा सकता है तो उक्त धनराशि को जब्त कर लिया जायेगा और सम्बन्धित प्राविधानों के अधीन कार्यवाही की जायेगी उक्त कार्यवाही की सूचना आयकर विभाग को भी दी जायेगी। उड़नदस्ते द्वारा प्रतिदिन की गयी कार्यवाही का विवरण जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य को अवगत कराया जायेगा तथा जिला स्तरीय कमेटी द्वारा परीक्षण करने के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त टीमें निम्नानुसार चक्रीय क्रम में निर्धारित की जाती है:- 1-दिनांक-28 अप्रैल, 2023 से दिनांक- 04 मई, 2023 तक- प्रथम टीम- प्रातः 06 से अपरान्ह 02ः00 बजे तक, द्वितीय टीम- अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक एवं तृतीय की टीम- रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक। 2-दिनांक-05 मई, 2023 से मतदान समाप्ति तक- प्रथम टीम- रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक। द्वितीय टीम- प्रातः 06 से अपरान्ह 02ः00 बजे तक, एवं तृतीय की टीम- अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक सभी अधिकारी/कार्मिकगण ससमय अपने-अपने कार्यस्थल पर तैनात रहेगें।

सोनभद्र-3 अभियुक्तो द्वारा अपराध करके अर्जित की गयी चल सम्पत्ति, 8 हाईवा/ट्रक, 1 मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया कुर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *