रॉबर्ट्सगंज शीतला चौक पर नशे मे धुत लोगों द्वारा सरेराह मारपीट करने वाले 4 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा शराब के नशे मे धुत मनबढ़ किस्म के लोगों द्वारा सरेराह भीड़ भाड़ वाले स्थान शीतला चौक के पास मारपीट व फायरिंग कर कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न करने व आम जन मानस में भय का माहौल उत्पन्न कर लोक शान्ति भंग करने वाले 04 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत शीतला चौक पर शराब के नशे मे धुत मनबढ़ किस्म के लोगों द्वारा सरेराह भीड़ भाड़ वाले स्थान पर मारपीट व फायरिंग कर कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न करने व आम जन मानस में भय का माहौल उत्पन्न कर लोक शांति भंग करने पर थाना रॉबर्ट्सगंज में दिनांक 01.02.2025 को मु0अ0सं0-116/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 324(4), 109(1) भारतीय न्याय संहिता व 7 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत कर 04 नफर अभियुक्तगण 1. राजाबाबू सोनकर पुत्र श्रीराम सोनकर निवासी कस्बा रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 2. सूरज सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी कस्बा रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 3. जनमेजय सिंह पुत्र शिव गोपाल निवासी गोधईया थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर, 4. नितीश उर्फ मिट्ठू पुत्र स्व0 रवीन्द्र निवासी ग्राम रौप चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 02.02.2025 को समय लगभग 13.35 बजे शीतला मंदीर के पास रॉबर्ट्सगंज से उक्त घटना में संलिप्त 04 नफर वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।