हिंडालको कर्मचारी से लाखों रुपए की ठगी करने वाले पोलार्स ग्रुप के डायरेक्टर्स के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-हिंडालको कर्मचारी से लाखों रुपए की ठगी करने वाले कंपनी पोलार्स ग्रुप के डायरेक्टर्स के विरुद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश इसकी जानकारी अधिवक्ता विकाश शाक्य ने दिया। श्री शाक्य ने बताया कि पराजस टावर लखनऊ में निर्माणाधीन बता कर अपार्टमेंट बुक करने के नाम पर पोलर्स ग्रुप की कंपनी ने हिंडालको रेणुकूट के कर्मचारी दिनेश कुमार सिंह से 2335000 रु तथा 24 लाख रुपए फिक्स डिपाजिट के नाम पर लेकर ठगी कर लिया और उसके द्वारा किए गए एग्रीमेंट का भी पालन नहीं किया गया पराजस टावर जिसमें अपार्टमेंट बुक किया था उसे जाकर 5 वर्ष बाद भी देखा गया तो अर्ध निर्मित खंडहर पड़ा था। पोलार्स ग्रुप के डायरेक्टर दिनेश मणि तिवारी उषा दिनेश तिवारी बृजेश चंद्र त्रिपाठी से मिलकर पैसा वापस करने के लिए कहा तो इन लोगों ने पैसा वापस करने से इंकार कर दिया,तब दिनेश कुमार सिंह की ओर से मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष 173(4) बीएनएसएस का प्रार्थना पत्र जिसमें धारा 318(4) 338 336(3),340 (2)BNS 2023 के अंतर्गत अपराध कारित होना बताते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर न्यायालय ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य और पुलिस रिपोर्ट के अवलोकन के पश्चात पोलार्स ग्रुप के डायरेक्टर्स के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश पारित किया है ।

विशेष जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक-जिला निर्वाचन अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *